24 नवंबर 2008

अथरी

अथरी एक गाँव है। यह बिहार राज्य के तिरहुत प्रमंडल के सीतामढी जिले के रुन्नीसैदपुर प्रखंड में है। यह गाँव लखनदेई नदी के किनारे अवस्थित है। इस गाँव में सारी सुविधाएं मौजूद हैं। मेरा नाम टुल्लुजी है । मेरा घर अथरी गाँव के हरदीडीह मुहल्ले में है।