मौत मेरी हादसा या खु्दकशी हरगिज नहीं
कत्ल है बस आपको कातिल नजर आता नहीं
इस तरह से यार मेरा, कत्ल मेरा कर गया
यू लगा जैसे मै अपनी आयी मौत मर गया
बेवजह सब लोग जाने मौत से डरते है क्यों
मै तो अपनी जिन्दगी का चेहरा देख के डर गया
सांसो के सिवा जिन्दगी ने जिन्दगी भर क्या दिया
लो आज़ उसका ये भी कर्ज़ हमने वापिस कर दिया
दूजो का दर्द बाँटने की ये भी क्या आदत हुई
इक इक कर झोली में अपनी दर्द ही दर्द भर लिया
कशमक्श मे यार को देखा तो हमने ये किया
खुद ही अपना सर खन्जर पे जाके धर दिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें