जो होना था जो होता है आखिरकार तो वो ही हुआ
वो अपनी राह में चली गयी मै अपनी राह पे चला गया
इक बार कहा था उसने हमें जो होगा दोनों निपट लेंगे
बिंदास जियो और खुल के जीयो हैं साथ तो सबसे निपट लेंगे
वो मेरे करीब इतना आई मै समझा सब कुछ सुलझ गया
अहसास हुआ छोटेपन का जब छिटक के उसने दूर किया
मै और तेरे साथ मुझे पागल समझा है उसने कहा
ये तेरा इम्तहान था जिसमे तू बिलकुल ही फेल रहा
अपनी ही नजरो में मुझे उसने इस हद तक गिरा दिया
ना खुदा मिला ना यार मिला ना इधर का रहा ना उधर का रहा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें