19 फ़रवरी 2010

कितने इसके तारे टूटे

जीवन में एक सितारा था
माना वह बेहद प्यारा था
वह डूब गया तो डूब गया
अंबर के आंगन को देखो
कितने इसके तारे टूटे
कितने इसके प्यारे छूटे
जो छूट गए फ़िर कहाँ मिले
पर बोलो टूटे तारों पर
कब अंबर शोक मनाता है
जो बीत गई सो बात गई
ये तो केवल सोचने की बात है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें