फिर धीरे-धीरे यहाँ का मौसम बदलने लगा है,
वातावरण सो रहा था, अब आँख मलने लगा है।
पिछले सफ़र की ना पूछो, टूटा हुआ एक रथ है,
जो रुक गया था कहीं पर फिर साथ चलने लगा है।
ये घोषणा हो चुकी है कि मेला लगेगा यहाँ पर,
हर आदमी घर पहुंचकर, कपड़े बदलने लगा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें