19 फ़रवरी 2010

उसे मेरा या मुझे उसका कर दे

ऐ खुदा आज ये फैसला कर दे,
उसे मेरा या मुझे उसका कर दे।
बहुत मुश्किल लगता है उस से दूर रहना,
जुदाई के इस सफ़र को कम कर दे।
नहीं लिखा अगर मेरे नसीब में उसका प्यार,
खत्म कर ये ज़िन्दगी और मुझे फनाह कर दे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें